Thursday 3 May 2012

हर बार, पहले से हमें कमजोर पाओगे यहाँ -

 परदेसी बेटे से -

कंटकाकीर्ण 
उस कठिन पथ पर ।
चलता रहा गोदी उठाकर ।
अक्षरों की भीड़-भारी-  
निर्भय किया-
परिचय कराकर ।

था जीत का आनंद देता -   
खेल में खुद को हराकर । 
पहली दफा स्कूल भेजा 
बाइक  पर आगे बिठाकर ।

प्रतियोगिताएँ जीत लेते 
कठिनतम अभ्यास कर-कर ।
 आज कालेज से निकलकर -
बस गए परदेश जाकर ।

पर-साल जब परदेश से, आओगे तुम गर्मियों में।
देखोगे ये गंग-जमुना, 
और दूषित हो गई ।
कैसे पाओगे नहा ।। 

कंधे झुके चश्मा लगा , झुर्रियां बढती चली-
हड्डियाँ भी गल रहीं ।
हर बार, पहले से हमें-
कमजोर पाओगे यहाँ ।।



6 comments:

  1. हर बार, पहले से हमें-
    कमजोर पाओगे यहाँ ।।
    मार्मिक पोस्ट जो भाव विहल कर गई |

    ReplyDelete
  2. अब सुख की अपेक्षा कैसी?...मर्म वेधक,सार्थक रचना!

    ReplyDelete
  3. हर बार, पहले से हमें-
    कमजोर पाओगे यहाँ ।।
    हरगिज़ न ,आवोगे यहाँ
    तुम खुश रहओ ,रहो जहां .
    अच्छी भाव प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  4. बिस्मिल्लाह से बिस्मिल तक सब भा गए ,

    चर्चा में रविकर छा गए .

    आज की चर्चा के लिए विशेष शुक्रिया भाई साहब .

    ReplyDelete
  5. हर वर्ष बस यही आस रहती है।

    ReplyDelete
  6. मार्मिक रचना ....
    आभार भाई जी ...

    ReplyDelete